घोसी में 63.2, हुलासगंज में 71.18 व मोदनगंज में 61.18% हुई वोटिंग
जिले में पैक्स चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो गया. तीसरे चरण में मंगलवार को जिले के घोसी, हुलासगंज तथा मोदनगंज प्रखंड में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से 04:30 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 45 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
जहानाबाद नगर. जिले में पैक्स चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो गया. तीसरे चरण में मंगलवार को जिले के घोसी, हुलासगंज तथा मोदनगंज प्रखंड में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से 04:30 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 45 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मंगलवार को हुए मतदान के दौरान घोसी प्रखंड के आठ पैक्स के लिए 63.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. घोसी प्रखंड में 8829 मतदाता थे. इनमें 5580 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं हुलासगंज प्रखंड में सबसे अधिक 72.53 प्रतिशत वोटिंग हुआ. हुलासगंज प्रखंड के 8 पैक्स के लिए वोट डाले गये. हुलासगंज में 10775 मतदाताओं को वोटिंग करना था. इनमें 71.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोदनगंज प्रखंड में 5 पैक्सों के लिए मतदान हुआ. मोदनगंज प्रखंड में 4957 मतदाताओं को वोट डालने थे. इनमें 3033 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीनों प्रखंड में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से निरंतर गश्ती किया गया जिसके कारण शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव समाप्ति के बाद बैलट बॉक्स संबंधित प्रखंडों के वज्रगृह में जमा करा दिया गया, जहां बुधवार को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के बाद ही चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखण्ड क्षेत्र में तीसरे चरण में होने वाले मतदान छिटपुट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न हो गया. चुनाव में शांतिपूर्ण वातावरण बनी रहे इसके लिए प्रशासन भी सजग रहा. आठ पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव में 63.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं ने जोश के साथ कतार में खडा होकर अपने बारी का इंतजार करते देखे गये. बूथों पर महिला मतदाताओं से अधिक पुरुष मतदाताओं की लम्बी लाइन दिखी. चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन सजग रही. वहीं बूथों पर दंडाधिकारी के साथ ही साथ बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती की गई थी. पुलिस वाहन मार्च करते रहे ताकि असामाजिक तत्व चुनाव को बाधित नहीं कर सकें. सुबह में ही भारथु बूथ पर आपस में ही समर्थक भिड़े तो प्रशासन ने खदेड़ दिया. वहीं साहोबिगहा पंचायत के रामपुर बूथ पर से दो असामाजिक तत्वों के लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में हुआ बंद : हुलासगंज. प्रखंड के आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कुल 70.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद बुधवार को होगा. मतदान प्रक्रिया सुबह से ही सभी 19 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई और बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है