शराब बेचने से मना करने पर वार्ड सदस्य व परिजनों को मारपीट कर किया जख्मी

कल्पा थाना क्षेत्र के घोरहट में शराब बेचने से मना करने पर मुहल्लेवासियों द्वारा वार्ड सदस्य एवं उनके परिवार को लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में वार्ड सदस्य सोनी देवी ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 25 जुलाई की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी राजेश चौधरी, प्रभु चौधरी अपने-अपने हाथ में दारू भरे जरकिन मेरे दरवाजे के खाली जगह में पांच व्यक्ति को पिलाने वाले थे, जिस पर मैं वार्ड सदस्य होने के नाते दारू बेचने और पिलाने से मना किया तो प्रभु चौधरी लपड़- थप्पड़ से मारते हुए जमीन पर पटक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:31 PM
an image

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के घोरहट में शराब बेचने से मना करने पर मुहल्लेवासियों द्वारा वार्ड सदस्य एवं उनके परिवार को लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में वार्ड सदस्य सोनी देवी ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 25 जुलाई की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी राजेश चौधरी, प्रभु चौधरी अपने-अपने हाथ में दारू भरे जरकिन मेरे दरवाजे के खाली जगह में पांच व्यक्ति को पिलाने वाले थे, जिस पर मैं वार्ड सदस्य होने के नाते दारू बेचने और पिलाने से मना किया तो प्रभु चौधरी लपड़- थप्पड़ से मारते हुए जमीन पर पटक दिया.

इस क्रम में राजेश चौधरी मुझे गाली-गलौज करते हुए कपड़ा फाड़ दिया जिससे मैं बेपर्दा हो गई. इसी दौरान अनुज चौधरी एवं संजू देवी आये और लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गई. इस क्रम में मेरे सोने की कान बाली छीन लिया जोर-जोर से चिल्लाने के बाद हो-हल्ला सुनकर मेरे पति धनंजय कुमार, देवर होरिल कुमार बचाने के लिए दौड़े तो आरोपितों ने ने जान मारने की नियत से लोहे की खंती से सिर पर प्रहार कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गए. विरोधी पक्ष के लोगों ने पसूली से मेरे पति पर हमला किया जिससे उनके शरीर में कई जगह जख्म हो गए. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर सभी परिवार को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. सूचक का आरोप है कि आरोपित दारु बेचने का धंधा करते हैं. मना करने के कारण वह काफी दिनों से खफा थे जिससे मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version