मांगों को लेकर गोदाम मजदूरों ने किया प्रदर्शन

बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत मजदूर विभिन्न मांगों के समर्थन में एसएफसी प्रबंध निदेशक के विरूद्ध प्रदर्शन किया. फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी दर 11.64 रुपये प्रति बोरी करने, एसएफसी द्वारा नया दर 4.55 रुपये आदेश को वापस लेने, सभी मजदूरों को इपीएफ,

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:09 PM
an image

जहानाबाद नगर. बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत मजदूर विभिन्न मांगों के समर्थन में एसएफसी प्रबंध निदेशक के विरूद्ध प्रदर्शन किया. फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी दर 11.64 रुपये प्रति बोरी करने, एसएफसी द्वारा नया दर 4.55 रुपये आदेश को वापस लेने, सभी मजदूरों को इपीएफ, इएसआई की सुविधा देने, सभी गोदामों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने, गोदामों पर मजदूरों को शौचालय का निर्माण कराने, मजदूरों के लिए शेड का निर्माण कराने तथा 2010 से लेकर 2012 तक का बकाया अंतर राशि 65 प्रतिशत देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना था कि राज्य खाद्य में लोडिंग-अनलोडिंग मजदूरों को पहले से मजदूरी प्रति बोरी 11 रुपये लागू है जिसे प्रबंधन द्वारा नया नियम में घटा कर 4.55 रुपये कर दिया गया है.

इपीएफ, इएसआइ के साथ ही पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की

जबकि टेंडर फाॅर्म में विभाग द्वारा कहा गया है कि श्रम कानूनों को लागू करना है लेकिन अभिकर्ताओं द्वारा कहा जा रहा है कि हमलोग 4.55 रुपये प्रति बोरा का टेंडर लिये हैं. जबकि 11 रुपये प्रति बोरी पहले से ही हमलोगों को मिल रहा है. ऐसे में मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूर 4.55 रुपये के नये आदेश को वापस लेने तथा 11.64 रुपये का आदेश लागू करने की मांग की. प्रदर्शन में बजरंगी पासवान के अलावे नमेंद्र कुमार, सनोज दास, रामानंद मोची, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version