12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव, गलियों में घुटने भर पानी

जहानाबाद : बुधवार की सुबह हुई लगातार बारिश से शहर के कई मुहल्ले और गलियां में पानी-पानी हो गयीं. मंगलवार की आधी रात के बाद से ही शुरू हुई जोरदार बारिश लगातार छह घंटे तक होती रही. शहर के मलहचक, लोकनगर, रामनगर, बाल्टी फैक्टी, गांधीनगर, पूर्वी ऊंटा, पुरानी बिजली कालोनी, मदारपुर, राजाबाजार, शिक्षक कालोनी, विशुनगंज, फिदा हुसैन रोड, केंद्रीय विद्यालय के इलाके में सड़कों और गलियों में घुटने भर पानी जमा हो गया.

जहानाबाद : बुधवार की सुबह हुई लगातार बारिश से शहर के कई मुहल्ले और गलियां में पानी-पानी हो गयीं. मंगलवार की आधी रात के बाद से ही शुरू हुई जोरदार बारिश लगातार छह घंटे तक होती रही. शहर के मलहचक, लोकनगर, रामनगर, बाल्टी फैक्टी, गांधीनगर, पूर्वी ऊंटा, पुरानी बिजली कालोनी, मदारपुर, राजाबाजार, शिक्षक कालोनी, विशुनगंज, फिदा हुसैन रोड, केंद्रीय विद्यालय के इलाके में सड़कों और गलियों में घुटने भर पानी जमा हो गया.

मलहचल मोड़ के पास संतोष और संजय के किराना दुकानों सहित कई दुकानों में पानी घुस जाने से आर्थिक क्षति भी पहुंची. वहीं मदारपुर से राजेश मिश्रा बताते हैं कि मुहल्ला पहले से ही जलजमाव से ग्रस्त है और बीते दिन हुई बारिश में कई गलियों में पानी आ गया. मदारपुर से पानी निकलने वाले रास्ते पर लोगों ने अतिक्रमित कर मकान खड़ा कर लिया है जिससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गई है. वहीं फूल डाक बाबा के पास भी कई घरों में पानी घुस गया.

उत्तरी दौलतपुर में भी जलजमाव की समस्या बढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशुनगंज में भी कई घरों में पानी घुस जाने से लोग बर्तन, बाल्टी और मोटर पंप लगा पानी निकालते नजर आये. पुरानी बिजली कालोनी की कई गलियां नालों में तब्दील नजर आयीं.

पूर्वी ऊंटा के मुरारी सिंह बताते हैं कि पहले से ही नरक बना मुहल्ला अब और बदतर स्थिति में पहुंच गया है. वहीं लोकनगर के लोग हर बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से आजिज हो स्थायी समाधान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन को भी तैयार हैं. गांधी नगर में भी गलियों और नालियों में फर्क मिट गया. रामनगर में कीचड़ और पानी पसरा होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है.

बरसते पानी के बीच काम में जुट गये नप कर्मी : भारी बरसात से होने वाले जलजमाव की आशंका को देखते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नप कर्मी अहले सुबह से ही जलनिकासी में जुट गये. सड़कों पर जमा पानी को दो-तीन घंटे में ही निकाल दिया गया. वहीं कहीं-कहीं जमा पानी को निकालने के लिये जेसीबी द्वारा बरसात के बीच ही नालों की उड़ाही की गयी.

वहीं सफाईकर्मी भी शहर की नालियो में फंसे कचरे को निकाल जलनिकासी की बाधा दूर करते दिखे. पानी मे भींगकर भी सफाईकर्मियों द्वारा गलियों और नालियों की सफाई करने पर स्थानीय लोगों ने नगर पर्षद की प्रशंसा की. कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि वर्षापात की मात्रा अधिक होने पर कई जगहों पर अस्थायी रूप से जलजमाव की शिकायत मिली जिसे तत्परता से दूर किया गया.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें