14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप हमको वोट दें, हम आपको नौकरी देंगे : तेजस्वी

जिस प्रकार से आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, इसी प्रकार मैं कहता हूं आप हमें वोट दो मैं आपको नौकरी दूंगा.

कुर्था.

जिस प्रकार से आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, इसी प्रकार मैं कहता हूं आप हमें वोट दो मैं आपको नौकरी दूंगा. जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, सभी लोगों के खाते में पैसे जाएगा खटाखट-खटाखट, नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट. उक्त बातें जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठे व जुमले की सरकार है, नौकरी का वादा कर सत्ता में आई थी लेकिन आज बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सिलेंडर गैस 500 रूपये, बिजली मुफ्त, रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को एक लाख समेत कई योजनाएं चलाई जाएंगी, इसलिए जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता अपना अपार जन समर्थन देकर इंडिया गठबंधन के मजबूत करें. वहीं बीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि झूठे वादे कर केंद्र सरकार सत्ता में आई थी लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी देश में बेरोजगारी गंभीर समस्या बनी हुई है. वहीं भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार गरीबों की हक-हकूक की लड़ाई चल रही है. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास ने की. इस मौके पर कुर्था विधानसभा के राजद विधायक बागी कुमार वर्मा, कुर्था के पूर्व विधायक शिव बच्चन यादव, औरंगाबाद के राजद सांसद प्रत्याशी अभय कुशवाहा समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें