रंगदारी देने से मना करने पर घर पर चढ़कर की फायरिंग, तीन अपराधी धराये

कल्पा थाना क्षेत्र के बुधन-टाली के रहने वाले एक व्यक्ति से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने एवं रंगदारी नहीं देने पर घर पर चढ़कर गोलीबारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में बुधन-टाली के रहने वाले राकेश कुमार ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी ह

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:19 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के बुधन-टाली के रहने वाले एक व्यक्ति से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने एवं रंगदारी नहीं देने पर घर पर चढ़कर गोलीबारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में बुधन-टाली के रहने वाले राकेश कुमार ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग एवं जानलेवा हमला की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी एवं उनके दो सहयोगियों को धर दबोचा है.

एक दिन पूर्व किनारी बाजार में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकानदारों से की थी मारपीट

पकड़े गये अपराधियों में काजीपुर-टाली का रहने वाला वांछित अपराधी अमित कुमार उर्फ भखोड़न एवं उनके सहयोगी जानकी कुमार एवं वीरेंद्र यादव का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार भखोड़न पर पूर्व में लूट, बाइक चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि एक अज्ञात व्यक्ति की पुलिस तलाश में जुटी है, जो गिरोह के साथ घटना को अंजाम देने में शामिल था. शिकायतकर्ता ने बताया है कि 14 जनवरी की रात अपराधी अपने सहयोगी के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. मैं डर से अपना दरवाजा नहीं खोल रहा था. छत पर से गाली-गलौज देने से मना किया, तब तक सहयोगियों के साथ रहे आपराधिक गिरोह में शामिल एक आदमी देसी कट्टा निकाल कर जान मारने की नीयत से गोलीबारी कर दी. हालांकि फायरिंग की घटना में वह बाल-बाल बच गए. शिकायतकर्ता तत्काल पुलिस दल 112 को सूचित किया एवं पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चौथा सहयोगी भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि पकड़े गये सभी अपराधी शराब के नशे में थे. गिरफ्तार भखोड़न पूर्व से आपराधिक छवि का व्यक्ति है, जो पहले भी जेल जा चुका है.

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि एक दिन पूर्व अपराधियों ने मेरे घर पर जाकर मेरे अनुपस्थिति में पिताजी को धमकी भरे लहजे में कहा था कि अपने बेटा को कह देना कि बुधन-टाली और किनारी में रहना है एवं गाड़ी चलाना है तो रंगदारी देना होगा एवं घर पर पिताजी को धमकी देने के बाद किनारी बाजार में पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय कायम करने के उद्देश्य से गिरोह के साथ दुकानदारों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया है कि वांछित अपराधी एवं उनके दो सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शिकायतकर्ता से मिले शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अमित आपराधिक छवि का है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version