गननकुरा से प्रेमी संग फरार महिला शकुराबाद से बरामद

शकुराबाद थाना क्षेत्र के गननकुरा गांव से प्रेमी संग फरार एक महिला को पुलिस ने रविवार को शकुराबाद बाजार से बरामद कर लिया है. इस मामले में महिला के पिता सह पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत झमन चक गांव निवासी महेंद्र बिंद ने थाने में लड़की को अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:46 PM
an image

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गननकुरा गांव से प्रेमी संग फरार एक महिला को पुलिस ने रविवार को शकुराबाद बाजार से बरामद कर लिया है. इस मामले में महिला के पिता सह पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत झमन चक गांव निवासी महेंद्र बिंद ने थाने में लड़की को अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस सक्रिय हुई और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की के बक्सा से एक नंबर बरामद हुआ, जिस नंबर पर बात करने के बाद पुलिस को मालूम चला कि उक्त नंबर जिले के काको थाना अंतर्गत रसलपुर गांव निवासी चंदन कुमार का है. चंदन कुमार पर पुलिस ने जब दबाव बनाया तो चंदन घबराकर उसे शकुराबाद बाजार में भेज दिया जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर थाने लायी है. मालूम हो कि उक्त महिला की शादी एक साल पहले गननपुरा गांव में हुई थी. प्रेमी से लगातार बात होने के दौरान वह ससुराल से फरार हो गयी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि न्यायालय में 164 का बयान कराया जायेगा इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version