पानी गिराने के विवाद में महिला ने मारपीट का लगाया आरोप

नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर में टंकी से पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में महिला ने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में राजाबाजार सत्संग नगर की रहने वाले प्रियंका कुमारी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:55 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर में टंकी से पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में महिला ने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में राजाबाजार सत्संग नगर की रहने वाले प्रियंका कुमारी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 15 दिसंबर को वह अपने बच्चों के साथ घर के गेट के पास खड़ी थी. इसी बीच मेरे पड़ोसी वेंकटेश कुमार अचानक आए तथा गाली-गलौज करते हुए बोला कि तुम्हारे टंकी का पानी मेरे तरफ क्यों आ रहा है और इतने में लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. साथ ही मेरा दुपट्टा खींच कर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला ने दिए शिकायत में कहा है कि मेरे विरोध करने पर गले से सोने का चेन छीन लिया. आसपास के लोग जुटे तो जान मारने की धमकी देते हुए चले गये.

कलेर में पिकअप वैन के धक्के से युवक जख्मी

कलेर. बुधवार की शाम बेलसार स्थित एनएच 139 पर पिकअप के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक रविरंजन कुमार ( 22 वर्ष) पिता रामरूप साव ग्राम सरवरपुर का रहने वाला है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रवि रंजन कुमार अपने पिता के साथ बेलसार स्थित स्टैंड पर सब्जी बेचने का कार्य करता था. इसी बीच कलेर से महेंदिया की ओर जा रहे एक पिकअप वैन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version