12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो से अनियंत्रित होकर गिरी महिला और चालक जख्मी

हुलासगंज-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर गुलजारबाग गांव के समीप सोमवार को टोटो से अनियंत्रित होकर गिरने से एक महिला और टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला ओकरी थाना क्षेत्र के पितम्बरपुर गांव की झालो देवी व टोटो चालक लखावर गांव के राधे श्याम है.

घोसी

. हुलासगंज-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर गुलजारबाग गांव के समीप सोमवार को टोटो से अनियंत्रित होकर गिरने से एक महिला और टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला ओकरी थाना क्षेत्र के पितम्बरपुर गांव की झालो देवी व टोटो चालक लखावर गांव के राधे श्याम है.

बताया जाता है कि जख्मी महिला श्राद्धकर्म में गुलजारबाग गांव में आई हुई थी और वह घोसी बाजार से टोटो पर सवार होकर गुलजारबाग गांव जा रही थी, तभी टोटो से अनियंत्रित होकर जख्मी महिला और टोटो चालक सड़क पर अचानक गिर पड़े, जिसे विपरीत दिशा से आ रही टोटो ने जख्मी महिला को धक्का मारते हुए भागने में सफल हो गया, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों जख्मी व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी महिला झालो देवी को बेहतर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें