घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट, प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के इरकी में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला खुशनसीब खातून ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:48 PM
an image

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला खुशनसीब खातून ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 13 नवंबर को इनायतुल्लाह उर्फ भेजो, महजबी फातिमा उर्फ मोना समेत कई लोग घर में घुस गए एवं मुझे एवं मेरे पति को मारपीट करना शुरू कर दिया. इस क्रम में जान मारने की नीयत से मेरे पति पर चाकू से प्रहार किया जिसे बचाव के क्रम में मेरे ललाट एवं आंख के ऊपर लगा. साथ ही मेरे पति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस क्रम में आरोपितों ने मेरे पति के साथ मारपीट किया जिसके कारण शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट लगी. साथ ही मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग मेरे पति को जान मारने की धमकी दी है एवं मेरे बक्से से 2000 रुपये जबरदस्ती ले लिया. साथ ही यह भी कहता है कि मकान खाली करो, मैं इसे कब्जा करूंगा, नहीं तो तुमको जान से हाथ धोना पड़ेगा. सूचक का यह भी आरोप है कि मकान में लगे कैमरे को तोड़ने को जबरदस्ती करता रहता है. ये लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिन पर नगर थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सूचक ने पुलिस को बताया है कि है कहता है कि इस मुहल्ले में रहना है तो 50 हजार रुपये सालाना रंगदारी देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version