करेंट की चपेट में आने से महिला झुलसी, इलाज के दौरान गयी जान
परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने के कारण एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. झुलसी महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर गांव निवासी सुदय केवट की पत्नी आशा सहनी (35 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला धान की सोहनी करने बधार में जा रही थी.
रतनी
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने के कारण एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. झुलसी महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर गांव निवासी सुदय केवट की पत्नी आशा सहनी (35 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला धान की सोहनी करने बधार में जा रही थी.
जैसे ही अलंग के पास पहुंची वैसे ही अलंग के पास 11 हजार केवीए बिजली का पोल में करेंट प्रवाहित हो रहा था, उसी पोल में वह किसी तरह स्पर्श कर गई जिससे गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गई. महिला को गिरते देख बधार में काम कर रहे लोग दौड़ते हुए वहां पर पहुंचे तथा घायल अवस्था में परिजन को सूचना दिए तथा परिजन व ग्रामीण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना परसबिगहा थाने की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर हाल बेहाल हो रहा था. इधर ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन घटना घट रही है, बावजूद बिजली विभाग सतर्क नहीं हो रहा है, जिसके कारण लोग अपनी जान देकर कीमत चुका रहे हैं. लुंज-पुंज तार पोल रहने के कारण इस तरह की घटना क्षेत्र में आए दिन घट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है