12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरकर घायल महिला की इलाज के दौरान गयी जान

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गुरुवार को गिरकर जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतक महिला घोसी थाना के गोपालगंज बाजार निवासी स्व मोहन ठाकुर के पत्नी पार्वती देवी बताई जाती है.

घोसी. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गुरुवार को गिरकर जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतक महिला घोसी थाना के गोपालगंज बाजार निवासी स्व मोहन ठाकुर के पत्नी पार्वती देवी बताई जाती है. जानकारी के अनुसार मृतका गया स्थित अपने मायका जाने के लिए जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर गाड़ी के इंतजार कर रही थी तभी ट्रेन पर चढ़ने के क्रम वह गिर पडी और जख्मी हो गयी थी. जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया था जहाँ बीते रात इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतका का पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. परिजनों ने पटना में ही दाह संस्कार कर दिया है. बताते चले की मृतका के पति मोहन ठाकुर की मौत भी दो माह पूर्व गंभीर बीमारी से हो गयी था. मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गया और परिजनों को रो- रोकर बुरा हाल है. उचक्के ने महिला से मोबाइल उड़ाये, एटीएम कार्ड से निकाले रुपये जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल के समीप से बाइक सवार उचक्कों द्वारा महिला से मोबाइल झपट 68 हजार गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत कोडीहरा गांव निवासी महिला शीला देवी के पति मनोज कुमार ने नगर थाने में शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि वह दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. कुछ दिन पूर्व वह जहानाबाद निजी कार्य से आयी हुई थी. इसी क्रम में सदर अस्पताल के समीप बाइक सवार उचक्कों ने हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया. सूचक ने बताया है कि मोबाइल के कवर में एटीएम कार्ड एवं पांच हजार रुपये नगद थे. महिला के पति ने बताया है कि एटीएम के माध्यम से बाइक सवार उचक्कों ने खाते से 53 हजार रुपये की निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें