हुलासगंज.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में इलाज के दौरान एक अज्ञात युवती की मौत हो गयी. घटना की जानकारी प्रशासन को पेट्रोलिंग गाड़ी 112 नंबर के माध्यम से मिली, जब वंशीबिगहा फल्गु पुल के पास सामुदायिक भवन में एक महिला रोते हुए दस्त करती नजर आयी. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस मौके पर पहुंची और अर्धबेहोशी की हालत में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की संध्या करीब 7:10 बजे पुलिस द्वारा अर्धबेहोशी की अवस्था में एक महिला को अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन कुछ सुधार दिखने पर स्थानीय इलाज जारी रखा गया. युवती के होश आने के बाद शौच भी गयी. युवती ने अपना नाम ममता कुमारी बताया और कहा कि वह गया जिले के चुनौती की रहने वाली है और दिल्ली से आ रही थी. हालांकि उसने लगातार अपना बयान बदलते हुए कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. इलाज के दौरान उसने अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. रात 10 बजे उसने कुछ खाने की इच्छा जतायी और एक मरीज से भोजन मांगा. खाना खाने और पानी पीने के बाद करीब रात 12 बजे उसकी तबीयत अचानक और बिगड़ गयी और रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने शक जताया कि उसने नशे की गोली खाई हुई थी. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि युवती को सामुदायिक भवन के पास अर्धबेहोशी की हालत में पाया गया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भाभी की बहन के पति के साथ दिल्ली से लौटते समय उसके भाभी की बहन के पति और कुछ अन्य लोगों ने उसे नशे की दो गोलियां जबरदस्ती खिला दी थीं, फिर उसे पुल के पास छोड़ दिया गया था. युवती ने अपना पूरा पता नहीं बताया और प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जहानाबाद भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है