महिला को झांसे में लेकर ठगे 40 हजार रुपये

साइबर अपराधियों ने कोचहसा निवासी कांग्रेस सिंह के घर फोन कर 40 हजार रुपये ठगी कर ली. जानकारी के अनुसार साइबर ठग ने कांग्रेस के मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि आपके पुत्र को लड़की के साथ पकड़ा गया है. दुष्कर्म का मामला है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:15 PM

वंशी. साइबर अपराधियों ने कोचहसा निवासी कांग्रेस सिंह के घर फोन कर 40 हजार रुपये ठगी कर ली. जानकारी के अनुसार साइबर ठग ने कांग्रेस के मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि आपके पुत्र को लड़की के साथ पकड़ा गया है. दुष्कर्म का मामला है. पुलिस को मैनेज करने के लिए बात हम कर सकते हैं. आप अपने पुत्र को दुष्कर्म जैसे केस से बचाना चाहते हैं तो 40 हजार रुपये अभी तुरंत भेजिए. आपका पुत्र को छुड़वा देंगे. कांग्रेस की पत्नी साइबर ठग की बात में फंस गयी. अपने पुत्र को दुष्कर्म के केस से बचाने के लिए बगैर किसी को बताये 40 हजार रुपये साइबर ठग को फोन पे के माध्यम से भेज दिया. जब महिला ने अपने पुत्र को फोन पर बात किया, तो बताया कि हम तो डेरा में हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी है.

पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

घोसी. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में चीरी गांव के नगेंद्र चौधरी, पंकज चौधरी व धामापुर गांव के युगल मांझी व बुधु मांझी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version