इ-रिक्शा पलटने से महिला हुई घायल, अस्पताल में भर्ती
काको-जहानाबाद पथ पर इ-रिक्शा के पलटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहानाबाद. काको-जहानाबाद पथ पर इ-रिक्शा के पलटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़की मुरारी निवासी सुमारिया देवी अपने पुत्र के साथ इ-रिक्शा पर सवार होकर जहानाबाद आ रही थी. इसी बीच रास्ते में बड़की मुरारी गांव के कुछ दूर आगे सड़क पर खड़े ट्रक के कारण सामने से आ रहा ऑटो दूर से नजर नहीं आया और वह अचानक इ-रिक्शा के सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन को दिया और वह सड़क पर ही उलट गया. इस दुर्घटना में सुमरिया देवी को गंभीर चोटें आयी. राहुल कुमार को मामूली खरोच लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
अमैन गांव में दीवार गिरने से बुजुर्ग घायल
जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव में दीवार गिरने के कारण उससे दबकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमैन गांव निवासी सूबेदार दास अमरूद का पेड़ काट रहे थे. इसके लिए वह अमरूद के पेड़ से सेट एक दीवार पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी और सूबेदार दास उसे दीवार के नीचे दब गये. शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे से सूबेदार दास को बाहर निकाल. इसके बाद जख्मी सूबेदार दास को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है