काको में बच्चों के विवाद में उलझे परिजन, महिला घायल
प्रखंड क्षेत्र के रामदानी गांव में बच्चों के बीच हुआ विवाद उग्र रूप धारण कर लिया. मामले में दोनों के परिजन बच्चों के समझाने के बजाय आपस में उलझ पड़े जिसमें एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. घायल महिला लखी देवी बतायी जाती है.
काको. प्रखंड क्षेत्र के रामदानी गांव में बच्चों के बीच हुआ विवाद उग्र रूप धारण कर लिया. मामले में दोनों के परिजन बच्चों के समझाने के बजाय आपस में उलझ पड़े जिसमें एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. घायल महिला लखी देवी बतायी जाती है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही दो बच्चे आपस में झगड़ा-झंझट कर रहे थे. उसी मामले को लेकर उनके परिजन आपस में उलझ पड़े जिसमें एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. मामले में पूछे जाने पर भेलावर ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस तरह की किसी भी घटना की शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलते ही जांच-पड़ताल कर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.घर में घुस कर महिला के साथ की मारपीट
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज में घर में घुस कर एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज के रहने वाली महिला कहकशां जबीन ने नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 नवंबर को मैं अपने मकान में थी. उसी क्रम में सइस्ता परवीन तारीक समेत कई लोग मेरे घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गये एवं मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और मेरे घर में रखे तीन लाख रुपये तथा सोने के आभूषण, मोबाइल चुरा कर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है