मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के देवकुली मठ गांव में उस समय सनसनी मच गयी, जब एक विवाहिता के अचानक मौत होने की बात सामने आयी. बुधवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि देवकुली मठ गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी आरती कुमारी की हत्या उनके ससुराल वाले कर के शव को जलाने ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची जहां से परिजन शव छोड़कर फरार हो गये. मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतका के परिवार से आवेदन मांगा जा रहा है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतका आरती कुमारी का मायका घोसी थाना क्षेत्र के लखीसराय गांव में है, जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व देवकुली मठ गांव निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी जिनसे एक बेटा भी हुआ था. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी है और उनके परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है