14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनतर तालाब के पास झाड़ी में मिला महिला का शव

तिर्रा पंचायत अंतर्गत बनवरिया गांव के पास सोनतर तालाब के उत्तरी छोर पर झाड़ी में एक महिला की लाश मिलने की खबर है.

हुलासगंज

. तिर्रा पंचायत अंतर्गत बनवरिया गांव के पास सोनतर तालाब के उत्तरी छोर पर झाड़ी में एक महिला की लाश मिलने की खबर है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार झाड़ी में बेडशीट में लपेटकर लाश को छुपाने का प्रयास किया गया था, लेकिन आने- जाने वाले लोगों को लाश पर नजर पड़ी तुरंत थानाध्यक्ष को दिए गए मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर लाश की शिनाख्त की तथा आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी कायम हो गया है. हालांकि बताया गया कि चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया है जिससे शिनाख्त नहीं हो पा रही है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस द्वारा बताया गया कि हत्या अन्यत्र जगह करके सुनसान जगह पर ठिकाना लगाया गया है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ डीएसपी संजीव कुमार, एसएफएल की टीम के साथ पंचायत के मुखिया अवधेश पंडित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. एसएफएल की टीम द्वारा काफी गहनता से जांच पड़ताल जारी है. आसपास के लोगों ने बताया कि लाश को गुरुवार की रात में लाकर छुपाई गई है. समाचार प्रेषण तक जांच पड़ताल जारी है.

दो कांड के आरोपित सहित तीन गिरफ्तार : रतनी.

एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर फरारियों वारंटियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दो कांड के आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने नोआवां गांव निवासी कांड के आरोपी रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे कांड के आरोपी गप्पोचक गांव निवासी जितेंद्र विंद को गिरफ्तार किया गया है. वहीं खजूरबाना गांव से शराबी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं कांड के आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें