अहियापुर गांव के पास नहर किनारे मिला महिला का शव

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव के समीप मुख्य कैनाल नहर के किनारे अहले सुबह एक अज्ञात महिला का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अहियापुर गांव के समीप मुख्य कैनाल नहर पर एक महिला का शव देखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:58 PM
an image

अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव के समीप मुख्य कैनाल नहर के किनारे अहले सुबह एक अज्ञात महिला का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अहियापुर गांव के समीप मुख्य कैनाल नहर पर एक महिला का शव देखा गया है. सूचना के आधार पर घटनास्थल पर सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लगायी जा रही है. मृत महिला जींस और टी-शर्ट पहनी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. समाचार प्रेषण तक महिला के शव का अंतिम परीक्षण अस्पताल में कराया जा रहा था. करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की गयी जान करपी. रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कुदरासी गांव निवासी 68 वर्षीय जयशंकर उर्फ नंद कुमार पंडित की शुक्रवार को बिजली की करंट से दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अपने खेत में धान के फसल की सोहनी करने जा रहे थे. रास्ते में बिजली से पंप सेट चलाने के लिए किसानों के द्वारा चाइनीज तार बिछाया गया था. इसके संपर्क में आते ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. हालांकि परिजनों के द्वारा चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही रामपुर चौरम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version