वाणावर में चापाकल पर फिसला महिला का पैर, सिर पर चोट लगने से गयी जान

वाणावर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आयी एक महिला की मौत चापाकल पर नहाने के क्रम में पांव फिसलने के कारण सिर में चोट लगने से हो गयी. मृतका नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी आशा देवी (50 वर्ष) है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:13 PM
an image

मखदुमपुर . वाणावर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आयी एक महिला की मौत चापाकल पर नहाने के क्रम में पांव फिसलने के कारण सिर में चोट लगने से हो गयी. मृतका नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी आशा देवी (50 वर्ष) है. बताया जाता है कि मृतका अपने गांव के ही अन्य महिलाओं के साथ रविवार की सुबह बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए वाणावर आयी थी. वह वाणावर सिद्धेश्वरनाथ के दरबार में जाने से पहले पहाड़ी के नीचे स्थित चापाकल पर स्नान करने लगी. इसी दौरान महिला का पांव फिसल गया और वह गिर पड़ी. गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोट लग गयी. तत्काल उसे इलाज के लिए मेला क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य शिविर में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर भेजा गया. रेफरल अस्पताल में महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया. परिजन जब उसे लेकर मेडिकल कालेज गया जाने लगे तभी उन्हें जानकारी हुई कि कोलकाता चिकित्सक कांड को लेकर मेडिकल कालेज में चिकित्सकों का हड़ताल है जिसके कारण परिजन उसे गया के बजाय पटना ले जाने लगे. हालांकि रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंच गये जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह अपने गांव के ही अन्य महिलाओं के साथ वाणावर सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आयी थी. वह पहाड़ी पर चढ़ाई से पहले स्नान करने गयी थी. चापाकल पर स्नान करने जाने के क्रम में ही पांव फिसलने से वह गिर गयी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगा था. घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है. इधर, सदर अस्पताल से परिजन महिला के शव को अपने साथ घर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version