महिलाओं ने स्थानीय विधायक के घर का किया घेराव
शहर के आंबेडकर चौक पर फोटो कॉपी दुकान में दो पुलिस कर्मियों पर कैंची चलाकर घायल करने के मामले में गिरफ्तार दुकानदार की पत्नी, परिवार व अन्य महिलाओं ने स्थानीय सदर विधायक सुदय यादव के घर का घेराव किया.
जहानाबाद. शहर के आंबेडकर चौक पर फोटो कॉपी दुकान में दो पुलिस कर्मियों पर कैंची चलाकर घायल करने के मामले में गिरफ्तार दुकानदार की पत्नी, परिवार व अन्य महिलाओं ने स्थानीय सदर विधायक सुदय यादव के घर का घेराव किया. दुकानदार की पत्नी सहित और महिलाएं दुकानदार की ओर से एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी. गिरफ्तार दुकानदार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी उनके दुकान पर फोटो कॉपी करा कर पैसे नहीं दे रहे थे. पैसे मांगने पर गाली-गलौज करने लगे और गला दबाने लगे. उनके पति हाथ में कैंची लिए हुए थे. गला दबाये जाने के कारण बचने के क्रम में कैंची पुलिसकर्मी को लग गयी. इसके बाद उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उनकी ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग कानून से ऊपर नहीं हैं. उनके ऊपर भी एफआइआर दर्ज कर उन पुलिसकर्मियों की भी गिरफ्तारी की जाये. थाना और पुलिस सब मिले हुए हैं. मेरे पति पुलिस को पुलिस लाइन में जाकर कैंची मारने नहीं गये थे. फोटो कॉपी करा कर पैसा नहीं देंगे तो हम लोग क्या कहेंगे, इसीलिए वे लोग विधायक के पास आये हैं. विधायक जी अपना प्रभाव का इस्तेमाल कर उनके ऊपर एफआइआर दर्ज करवाए और पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी करवाएं. इसी मांग को लेकर वे लोग विधायक के घर का घेराव कर रहे हैं. ज्ञात हो कि दो दिन पहले शहर के आंबेडकर चौक पर फोटो कॉपी कराने गये दो पुलिसकर्मियों को कैंची मार कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है