टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए करें कड़ी मेहनत : सीएस

यूनिसेफ के तत्वावधान में एक निजी होटल में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर की बैठक का वार्षिक आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:58 PM
an image

जहानाबाद नगर. यूनिसेफ के तत्वावधान में एक निजी होटल में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर की बैठक का वार्षिक आयोजन किया गया. इसमें जिले में लक्ष्य को 95 प्रतिशत प्राप्ति के लिए विचार-विमर्श करते हुए सभी पीएचसी के डेटा का समीक्षा किया गया, जिसमें सबसे कम आच्छादन मोदनगंज (ओकरी) एवं रतनी फरीदपुर का दिखाई दिया. डीआइओ डॉ प्रमोद कुमार ने मोदनगंज एवं ओकरी को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पहले प्रत्येक सेशन की समीक्षा कर उस सेशन को चिन्हित करें जो लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, वहां अलग से स्पेशल टीकाकरण सत्र आयोजित कर बच्चों को टीकाकृत करें. उससे पहले सभी लोगों का स्वागत यूनिसेफ के एसएमसी संजीत रंजन के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर दिया गया. इस मौके पर एनसीडीओ, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर, डीपीएम हेल्थ, डीसीएम, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, एपिडेमियोलॉजीस्ट, डाटा ऑपरेटर तथा यूनिसेफ के सभी बीएमसी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version