jahanabad News:जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में करें काम

jahanabad News:डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में एडीएम, सभी सीओ के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण, भू-अर्जन, नीलाम पत्रवाद, परिमार्जन, लोक सेवाओं के अधिकार से संबंधित मामलों की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:38 PM

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में एडीएम, सभी सीओ के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण, भू-अर्जन, नीलाम पत्रवाद, परिमार्जन, लोक सेवाओं के अधिकार से संबंधित मामलों की बैठक की गयी. विदित हो की भू संबंधी मामलों के निबटारे में जिले को सितंबर माह में राज्य स्तर से जारी की जाने वाली रैंकिंग के लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. सर्वप्रथम बैठक में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी तथा राजस्व तथा लोक सेवाओं के अधिकार में मामले से लेकर अन्य बिंदुओं पर कार्यों के निबटारे के लिए जारी की जाने वाली विभागीय रैंकिंग पर विचार विमर्श किया गया. डीएम द्वारा सभी सीओ को राजस्व एवं आरटीपीएस के मामले में कार्यान्वयन में सुधार लाते हुए जिले की समेकित रैंकिंग सुधारने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया. अभियान बसेरा के समीक्षा में कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान बसेरा फेज 2 के तहत लगन से कार्य करें जिससे कि जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. सभी अंचलों को मिलाकर 2388 सर्वे पूर्ण किये गये हैं एवं 421 मामलों में भूमि का अलॉटमेंट किया गया है. हुलासगंज अंचल में अभियान बसेरा फेज 2 के तहत पूर्ण किये गये सर्वे कार्य के विरुद्ध 74 लोगों को भूमि आवंटित की गयी है. जिले में अभियान बसेरा के दूसरे पेज में 17.64 प्रतिशत का लक्ष्य अब तक प्राप्त किया गया है. डीएम ने अभियान बसेरा के तहत शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश एडीएम को दिया. यह भी निर्देश दिया गया है कि सीओ 23 अक्टूबर तक अभियान बसेरा 2 के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्यान्वन सुनिश्चित करेंगे, यदि इसमें आगे भी कोताही दिखेगी तो दोषियों पर प्रपत्र क गठित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई अध्यारोपित की जायेगी. अंचलों में हलकावार भी आधार सीडिंग की समीक्षा की गयी एवं पाया गया कि 91.37 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. जहानाबाद एवं काको अंचलों में आधार सीडिंग में अग्रणी कार्य हुआ है. डीएम द्वारा शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही म्यूटेशन, परिमार्जन आदि के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा में पाया गया की अंतिम आदेश के लिए 72 मामले सभी अंचलों को मिलाकर लंबित हैं. इसमें उत्तरोत्तर सुधार हुआ है. बैठक में परिमार्जन प्लस के प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि परिमार्जन की प्रगति में सुधार लाएं. साथ ही सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने राजस्व कर्मचारियों को अपनी निगरानी में लंबित आवेदनों का निष्पादन कराएं. अंचलों में समेकित रूप से जमाबंदी के सुधार के मामले में 13.35 प्रतिशत मामले निष्पादित हुए हैं. इस दौरान भू अतिक्रमण से संबंधित मामलों के भी समीक्षा की गयी एवं पाया गया कि 31 मार्च, 2023 से अब तक 129 मामले दायर हुए हैं जिनमें से 54 का निष्पादन कर लिया गया है.

लोक शिकायत के लंबित मामलों का सीओ करें निष्पादन

सभी सीओ को निर्देश दिया कि लोक शिकायत के लंबित मामले को प्राथमिकता के स्तर पर निष्पादन किया जाये. साथ ही मुख्यमंत्री जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को भी प्राथमिकता स्तर पर निष्पादन किया जाये तथा उसकी सूचना एडीएम को उपलब्ध करा दी जाये, ताकि विभागीय स्तर से उसका निष्पादन कराया जा सके. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त 208 राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित मामलों में से 196 का निष्पादन कर लिया गया है. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए आरटीपीएस के माध्यम से 337 आवेदन उपलब्ध हुए थे, जिनका शत-प्रतिशत निष्पादन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version