जहानाबाद नगर. आया बसंत, रंगों से बिखर गया जहां… बसंत आया बसंत आया.. जैसी कविताओं के साथ राष्ट्रीय साहित्यिक सह सांस्कृतिक संस्था शब्दवीणा की जिला समिति द्वारा स्वामी सहजानंद संग्रहालय परिसर में ””आया बसंत”” शब्दवीणा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा, शब्दवीणा की संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, मुख्य अतिथि शब्दवीणा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रो डॉ दीनानाथ, गया जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार मालवीय, शब्दवीणा के जिलाध्यक्ष ललित शंकर पाठक, शब्दवीणा के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद पीके मोहन, दीपक कुमार, संजय कुमार, चितरंजन चैनपुरा, रूबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मां शारदे की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी. इसके बाद अनिल कुमार ने स्वरचित सरस्वती वंदन वंदना की सुमधुर प्रस्तुति दी. शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि के नेतृत्व में सभी द्वारा सामूहिक रूप से गाये गये शब्दवीणा गीत से कार्यक्रम स्थल गुंजित हो उठा. जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर शर्मा ने की तथा संचालन वरिष्ठ कवि चितरंजन चैनपुरा ने किया. डॉ रश्मि ने बसंत पंचमी के अवसर पर शब्दवीणा जिला समिति द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन को भव्य तथा एक अति अविस्मरणीय कार्यक्रम बताया एवं शब्दवीणा कवि सम्मेलन में जैनेंद्र कुमार मालवीय, पीयूष राज, ललित शंकर, स्नेहा कुमारी, पंकज कुमार विद्रोही, चितरंजन चैनपुरा, नंदन मिश्रा, पीके मोहन, संजय कुमार, राजकिशोर शर्मा, दीपक कुमार, राजेन्द्र सुधाकर, अनिल कुमार , चितरंजन चैनपुरा, अरुण कुमार एवं कवयित्री स्नेहा, सोनल आदि ने बसंत तथा अन्य विषयों पर एक से बढ़कर एक स्वरचित रचनाएं पढ़ीं तथा उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. मुख्य अतिथि प्रो दीनानाथ ने शब्दवीणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए युवा रचनाकारों को मानवता के हितार्थ रचनाएं रचने को कहा. मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. शब्दवीणा कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण शब्दवीणा केंद्रीय पेज से किया गया जिससे शब्दवीणा की राष्ट्रीय समिति एवं देश भर में स्थित विभिन्न प्रदेश व समितियों के पदाधिकारी, सदस्य एवं श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है