निजी विद्यालय में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर 25 तक कर सकते हैं आवेदन
अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में निःशुल्क नमांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गया है. निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
अरवल
. अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में निःशुल्क नमांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गया है. निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बच्चे अगामी 25 जनवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय माता, पिता अभिभावक एवं बच्चे का आधार कार्ड के साथ अभिभावक अपने मोबाइल नंबर के साथ ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 30 जनवरी से 10 फरवरी तक की जायेगी. इसके बाद 15 फरवरी को सत्यापित्त छात्रों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया जायेगा तथा 16 से 28 फरवरी तक चयनित विद्यालयों का विद्यालय में प्रवेश होगा. उक्त निदेश निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्गत है जिसके आलोक में डीइओ बिंदु कुमारी, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान नीरज कुमार एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रभारी आरटीइ के स्तर से भी शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने तथा अपने विद्यालय का इन्टेक कैपेसिटी 2025-26 अपडेट करने का निर्देश दिया गया है.रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया जायेगा आयोजन : कलेर.
शुक्रवार को रामकृत उच्च विद्यालय खेल मैदान कलेर में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया जायेगा. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत बेरोजगार युवा एवं युवतियों को इस शिविर के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए अवसर प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सहूलियत प्रदान करने के लिए अनेक तरह के काउंटर की व्यवस्था की गई है, जिस पर अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन सुझाव एवं रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इस मौके पर आयोजक प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका कलेर के माध्यम से वैसे युवाओं को प्रेरित किया गया है कि अधिक से अधिक अभ्यार्थी भाग लेकर अपने सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए शिविर में उपस्थित हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है