मेडिकल काॅलेज सहित जिले को आज मिल सकती हैं कई बड़े सौगातें

प्रगति यात्रा के क्रम में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद पहुंचेंगे. सीएम द्वारा जिले को मेडिकल कालेज सहित कई बड़े परियाेजनाओं की सौगात दिया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:23 PM

जहानाबाद नगर

. प्रगति यात्रा के क्रम में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद पहुंचेंगे. सीएम द्वारा जिले को मेडिकल कालेज सहित कई बड़े परियाेजनाओं की सौगात दिया जा सकता है. जानकारी के अनुसार हुलासगंज क्षेत्र में मेडिकल कालेज निर्माण की घोषणा सीएम द्वारा किया जा सकता है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चर्चा है कि सीएम मेडिकल कालेज की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावे जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले कई बड़े परियोजनाओं की सौगात भी जिले को मिल सकता है. सीएम के प्रगति यात्रा की तैयारी पूरी हो गयी है. जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल भी किया गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिये हैं. डीएम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है. धरहरा एवं काजीसराय में सीएम की यात्रा को लेकर वहां तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. अब सिर्फ सीएम के आगमन का इंतजार है ताकि सीएम जिले को सौगात दे सकें. जिले में करीब 200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सीएम द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा. धरहरा में बने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन के अलावे काजीसराय में बने नये विद्यालय भवन, खेल मैदान सहित कई पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. बालिका आवासीय विद्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है जहां सीएम योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के साथ ही जीविका के साथ संवाद भी करेंगे. विद्यालय परिसर में बने विभिन्न विभागों के 10 स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं से सीएम जिले को करोड़ों की सौगात भी देंगे. धरहरा तथा काजीसराय में कार्यक्रम के बाद सीएम सड़क मार्ग से अरवल मोड़ पहुंचेंगे जहां प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे. उसके बाद इंडोर स्टेडियम पहुंचकर जिले के विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. सीएम समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जहानाबाद तथा अरवल जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल : सीएम के प्रगति यात्रा को देखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल किया गया. सीएम अपने कार्यक्रम स्थलों पर कैसे सुगम तरीके से पहुंचे, इसे लेकर मॉकड्रिल किया गया ताकि रास्ते में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों का काफिला मॉकड्रिल में शामिल रहा. समाहरणालय से लेकर इंडोर स्टेडियम तक मॉकड्रिल किया गया. वहीं धरहरा से लेकर काजीसराय तक मॉकड्रिल में अधिकारियों का काफिला शामिल रहा. इस दौरान कहीं भी कोई कमी नजर आया तो उसे तत्काल दूर कराया गया.प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारी पूरी, कार्यक्रम स्थल सज-धज कर तैयारसीएम के प्रगति यात्रा की तैयारी पूरी हो गयी है. धरहरा स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां 10 विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे हैं जिसका सीएम द्वारा अवलोकन किया जायेगा. जबकि जीविका दीदियों के साथ संवाद भी करेंगे. यहीं से सीएम द्वारा योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आवासीय विद्यालय परिसर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. वहीं काजीसराय विद्यालय परिसर भी पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है जहां सीएम द्वारा विद्यालय के नये भवन, खेल मैदान आदि का उद्घाटन करेंगे. इधर अरवल मोड़ पर सीएम द्वारा प्रस्तावित आरओबी निर्माण का अवलोकन करते हुए इंडोर स्टेडियम में जिले के विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं नई घोषणाएं करेंगे. सभी कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है.बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं पुलिस के जवान : सीएम के प्रगति यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर परिंदा भी पर नहीं मारे, इसे देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारी व जवान भी बड़ी संख्या में जिले में पहुंचे हुए हैं जिन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों द्वारा दो दिनों पूर्व से ही कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सके. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए शहर में पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग तथा 25 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है.विभिन्न मार्गों पर वाहनों के परिचालन में किया गया है परिवर्तन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को देखते हुए शुक्रवार की सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक यातायात की व्यवस्था सुलभ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए विभिन्न मार्गों पर वाहनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. एसडीओ तथा ट्रैफिक डीएसपी द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी निर्गत किया गया है जिसमें बताया गया है कि गया से पटना जाने वाली सभी गाड़ियां एनएच 22 से पटना की ओर जायेंगी. वहीं पटना से गया जाने वाली सभी गाड़ियां एनएच 22 से ही गया की ओर जायेंगी. शहर में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगी. अरवल से घोसी एवं हुलासगंज की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां मखदुमपुर थाना के सामने से जायेंगी, काको से पटना की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां पाली थाने के सामने से होकर जायेंगी. हुलासगंज से पटना की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां इस्लामपुर एवं एकंगरसराय होते हुए पटना जायेंगी. घोसी से पटना की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां ओकरी एवं दनियावां होते हुए पटना जाएंगी. घोसी से गया की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां हुलासगंज होते हुए गया की ओर जायेंगी. जहानाबाद शहर के अंदर ऑटो का परिचालन उस दिन 11 बजे से 3 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. कनौदी ओवरब्रिज से कोई भी वाहन 11 से 3 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेगी. राजाबाजार बाइपास से कोई भी वाहन 11-3 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेगी. इरकी मोड़ से कोई भी वाहन 11-3 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेगी. शहर में आवागमन के लिए अलगना मोड़ से अंदर शहर की ओर एरोड्रम होते हुए छोटे वाहन प्रवेश कर सकेंगे जिनका शहर के मुख्य सड़क पर आना प्रतिबंधित रहेगा. राजाबाजार बाइपास से आगे शहर की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यात्रियों एवं वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से यात्रा करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version