करेंट की चपेट में आने से युवक की गयी जान

भेलावर ओपी क्षेत्र के मई गांव में खेत में बिजली के करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:49 PM

काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के मई गांव में खेत में बिजली के करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर खेत के मालिक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नोआवां गांव निवासी संतोष शर्मा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी मृतक नोआवां गांव निवासी संतोष शर्मा मई गांव में अपनी बहन के घर पर रहकर खेतीबाड़ी का काम किया करते थे और गुरुवार की रात खाना खाकर अपने केबीन पर सोने जा रहे थे जहां गांव के रमाकांत प्रसाद के द्वारा सब्जी के खेत मे जानवरों से बचाव के लिए लगाये गये बिजली प्रवाहित नंगी तार की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी सुबह परिजनों को तब लगी जब गांव के लोग उक्त युवक को खेत में गिरा पाया. आनन-फानन में बिजली काटकर उसे खेत से बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची भेलावर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि मामले में परिजनों के द्वारा खेत मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version