अरवल.
सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से परिवार के लोगों में हाहाकार मचा है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासिलपुर के रहने वाले शाहिद हुसैन के 19 वर्षीय पुत्र जाहिद हुसैन अपने दोस्तों के साथ बुधवार की रात प्रसादी इंग्लिश जा रहा था. इसी बीच सकरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया, जिसके कारण जाहिद पूरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में परिजनों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक का शव पटना से जैसे ही घर पहुंचा कि परिजनों में रोने की आवाज से आसपास के रहने वाले लोगों को भी आंखें भर आयी. देखते ही देखते युवक की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी. मुतक के पिता की मानसिक स्थिति पहले से ही खराब थी. हाल में ही ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था. इसकी वजह से लोगों ने पुत्र की मौत होने पर भी पिता को उसकी भनक तक न लगने दी. मृतक के शव को शाही मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया. युवक के अंतिम यात्रा में काफी संख्या में हिंदू और मुसलमान भाइयों ने भाग लिया.करेंट की चपेट में आने से हुई अधेड़ की मौत : जहानाबाद.
जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के धनौती गांव में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौती निवासी प्रेमन मिस्री गांव के बधार में मवेशी चराने के दौरान 11 हजार की वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया. घायलावस्था में तत्काल उसे इलाज के लिए सिकरिया पीएचसी में ले जाया गया. बाद में उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई अशोक मिस्री ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे प्रेमन मिस्री मवेशी चराने धनौती गांव के बधार में गए थे. वहीं झाड़ी में भैंस को लाने के क्रम में डीपी के पास गिरे हुए 11 हजार वोल्ट की चपेट आ गये जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो उन्हें गम्भीर स्थिति में इलाज के लिए सिकरिया पीएचसी लाया गया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है