जहानाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने घटना को दिया अंजाम
Bihar News: बिहार के जहानाबाद के वाणावर पर्यटन थाना क्षेत्र के परसोना गांव में शनिवार की रात आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान लोकनाथ यादव के रूप में की गई है.
Bihar News: बिहार के जहानाबाद के वाणावर पर्यटन थाना क्षेत्र के परसोना गांव में शनिवार की रात आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान परसोना गांव निवासी विजय यादव के 26 वर्षीय बेटे लोकनाथ यादव के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय यादव और जितेंद्र सिपाही से कई सालों से आपसी विवाद चल रहा था. इसको लेकर शनिवार को दोनों में मारपीट हुआ. जिसके बाद जितेंद्र सिपाही ने घर से हथियार निकाल कर गोली चला दी. इसमें लोकनाथ यादव को गोली लग गई. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिपाही रिटायर्ड फौजी है.
Also Read: जमुई में खलिहान में सोए बुजुर्ग की हत्या, सिर कटी लाश मिलने से मची सनसनी
घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल
इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. उसे इलाज के लिए मखदुमपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में थाना अध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटना को अंजाम देने वाला जितेंद्र सिपाही मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.