जमीन विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल
रविवार की रात पाली थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया ह
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/JEHANABAD-landmark-1-1024x683.jpg)
काको . रविवार की रात पाली थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भदसरा-मुरहारी टाड़ निवासी नीतीश कुमार (25 वर्ष) पास के गांव में भोज खाने गया था जहां भोज खाकर लौट रहे नीतीश पर पांच से सात की संख्या में रहे बदमाशों ने हत्या की नीयत से उसे चाकू मार घायल कर दिया. हो-हंगामा होने पर सभी बदमाश वहां से फरार हो गया तथा चाकू नीतीश के पेट में फंस गया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है, फिर भी घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस गांव पहुंच मामले की छानबीन की लेकिन किसी भी ग्रामीण घटना के बारे में बताने से से इंकार किया है. वहीं पुलिस जख्मी युवक से मामले की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है