झांसा देकर मोबाइल लेकर भागने लगा युवक, दुकानदार ने खदेड़कर पकड़ा

नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में संचालित अंटु मोबाइल दुकान से संचालक को झांसा में देकर मोबाइल लेकर भागने के फिराक में लगे एक युवक को दुकानदार ने खदेड़ कर पकड़ा. पकड़ा गया युवक नगर थाना क्षेत्र के ऊंंटा मुहल्ले का रहने वाला संदीप कुमार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:03 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में संचालित अंटु मोबाइल दुकान से संचालक को झांसा में देकर मोबाइल लेकर भागने के फिराक में लगे एक युवक को दुकानदार ने खदेड़ कर पकड़ा. पकड़ा गया युवक नगर थाना क्षेत्र के ऊंंटा मुहल्ले का रहने वाला संदीप कुमार बताया जाता है. हालांकि दुकानदार को पैसा मिलने के बाद व्यवसायियों ने युवक को छोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तीन युवक अंटु से मोबाइल खरीदने पहुंचा था, जहां चाइनीज मोबाइल दिखाने की बात कही. इसके बाद दुकानदार ने ग्राहक समझकर चाइनीज मोबाइल दिखाया जिसमें से तीनों युवकों ने एक मोबाइल पसंद किया और मोबाइल का पैसा गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करने की बात कही. इसके बाद दुकानदार को बातों में उलझा कर युवक ने कहा कि मैसेज चला गया है, देख लीजिए. इतने में दो युवक दुकान से उतरकर जाने लगे. इसके बाद दुकानदार ने मोबाइल को देखा, तो पैसा नहीं पहुंचा था. इसी क्रम में भाग रहे दोनों युवकों के साथ तीसरा युवक भी फरार होने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे दुकानदार ने खदेड कर पकड़ लिया और हंगामा होने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद आसपास के व्यवसायियों ने मोबाइल का पैसा भुगतान करने के बाद संदिग्ध युवक को छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version