नदी की तेज धार में बहा युवक, शव की तलाश जारी
नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज पुल पर नहा रहा युवक अचानक नदी की तेज धार में बह गया. घटना बुधवार की दोपहर की है. हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की किंतु धार तेज होने और नदी में पानी अधिक होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज पुल पर नहा रहा युवक अचानक नदी की तेज धार में बह गया. घटना बुधवार की दोपहर की है. हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की किंतु धार तेज होने और नदी में पानी अधिक होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. युवक शहर के जाफरगंज मुहल्ले का निवासी मो सलमान बताया जा रहा है जो जाफरगंज में ही बेकरी का काम करता था. आज दोपहर वह अपने एक दोस्त के साथ जाफरगंज पुल पर नहाने के लिए गया था. तीन दिन पहले नदी में काफी पानी आया था जिसके बाद जाफरगंज का पुल पानी से डूब गया था. फिलहाल पानी तो पुल से उतर गया है किंतु अभी भी नदी में काफी पानी है. मो सलमान को तैरना नहीं आता था किंतु दोस्त के साथ नहाते समय जोश में वह भी उसके साथ नदी में कूद गया. उसका दोस्त तो तैर कर बाहर निकल गया किंतु वह नदी में डूबने लगा. उसने बचाने के लिए अपना हाथ ऊपर कर गुहार भी लगायी. उसकी गुहार सुनकर आसपास के लोग नदी में कूदे, किंतु नदी की धारा बहुत तेज थी, जिसके कारण उसे नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का काम किया जा रहा है. अभी तक उसे नहीं खोजा जा सका है. इस सिलसिले में एसडीआरएफ की टीम को सूचना भेजी गयी है. टीम के आने के बाद वृहद पैमाने पर युवक को नदी से तलाशने का काम शुरू किया जायेगा. बताया जाता है कि वह युवक जाफरगंज के मो केसर आलम का बेटा है और जाफरगंज में ही एक बेकरी में काम करता है. उसका दो वर्ष का एक बच्चा भी है. अब उसके नदी में डूबने की खबर से उसके घर में मातम छाया हुआ है. पूरे जाफरगंज मुहल्ले में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों ने उसे नदी में नहाने से मना भी किया था किंतु वह नहीं माना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है