रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पटना-गया रेलखंड के नियाजीपुर तथा मई हॉल्ट के बीच सहवाजपुर गांव के समीप से रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:14 PM
an image

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के नियाजीपुर तथा मई हॉल्ट के बीच सहवाजपुर गांव के समीप से रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सहवाजपुर गांव निवासी रामबाबू यादव का पुत्र मुन्ना कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम के समीप मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों को इसमें संलिप्त बताया. परिजनों का कहना है कि मृतक गाड़ी चलाता था. वह मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह होली के दौरान मुंबई से घर आया था. होली पर्व के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से खाने-पीने को लेकर विवाद हुआ था. उस विवाद के बाद 11 अप्रैल की रात्रि करीब 9 बजे गांव के ही कुछ लोग उसे पकड़ कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से ले गये थे. हालांकि शोर मचाने के बाद परिजन पहुंच गये थे जिससे उसकी जान बच गयी थी. इस घटना के बाद गांव में इसको लेकर समझौता भी हुआ था तथा दोनों पक्ष के लोग मंदिर में भविष्य में कुछ भी नहीं करने की कसमें भी खाई थीं. हालांकि इसके बाद भी रविवार की रात्रि गांव के ही लोग उसे बुलाकर ले गये थे जिसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इधर पुलिस रेलवे ट्रैक से शव बरामद होने की बात बता रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच किया जायेगा. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर माजरा क्या है. इधर, पीजी रेलखंड के कड़ौना तथा सेवनन हॉल्ट के बीच बेलदारीचक गांव के समीप से डाउनलाइन पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला 70 वर्ष से अधिक की बताई जाती है. हालांकि शव की अब तक पहचान नहीं हुआ है. महिला के शव के पास से ही एक लोटा भी बरामद हुआ है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला शौच करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर गयी होगी, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. कड़ौना ओपी की पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है.

Exit mobile version