जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र किशोर कुमार उर्फ गांधीजी की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक का शव दरधा नदी पुल के समीप रेलवे ट्रैक से शनिवार की अहले सुबह लावारिस हालत में बरामद किया गया है.
रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ा रहने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इधर, युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. रोने की चीख-पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. इस संदर्भ में मृत युवक के पिता सुरेंद्र कुमार के लिखित शिकायत पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये शिकायत में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र किशोर कुमार उर्फ गांधी एक नवंबर दिन शुक्रवार की शाम 7 बजे घर से निकला था और रात को घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद मैंने सोचा कि पर्व-त्योहार के कारण दोस्त के साथ होगा लेकिन दो नवंबर शनिवार की सुबह दो लड़कों से सूचना मिली कि आपके लड़के गांधी की लाश रेलवे ट्रैक पर दरधा पुल के पास पड़ा हुआ है.
जब मैं घर से निकला तो रास्ते में थाना की गाड़ी शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा था. शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि मेरे पुत्र के साथ किसी व्यक्ति ने बेरहमी से मारपीट किया है और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक के सिर व जांघ पर गहरा जख्म था. शिकायतकर्ता ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे शक है कि आंबेडकर नगर की रहने वाली युवती द्वारा साजिश रच कर हत्या करायी गयी है. पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है