सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, हंगामा
रविवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के बीर्रा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मखदुमपुर. रविवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के बीर्रा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृत युवक धिनधोरबिगहा गांव निवासी राकेश कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को धिनधोरबिगहा गांव निवासी राकेश कुमार पैक्स चुनाव का मतदान करने नेर मतदान केंद्र पर गया था, जहां से मतदान कर वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बीर्रा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया था जिससे बुरी तरह घायल हो गया था. घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया था, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना भेज दिया था जिसकी मौत रविवार की दोपहर पटना स्थित अस्पताल में हो गयी. वहीं देर शाम गांव में शव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लोग मान नहीं रहे थे. ग्रामीण घटनास्थल पर बीडीओ एवं सीओ को बुलाकर गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने की मांग कर रहे थे. वहीं मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया अजीत कुमार उर्फ खट्टू यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय कुमार, एसआई अजीत कुमार ने स्थानीय प्रशासन से बात कर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान दो घंटे तक पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग जाम रहा. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है