पटना में ज्वेलरी की दुकानों पर बढ़ी भीड़, 2000 के नोट से गहने खरीदने पर अधिक रुपये वसूल रहे ज्वेलर्स

पटना में 10 ग्राम सोना खरीदने पर दो से चार हजार रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं. यानी प्रति 10 ग्राम सोना (22 कैरेट) 58 हजार से 60 हजार रुपये में बिक रहा है. जबकि मार्केट में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,400 रुपये प्रति दस ग्राम हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 3:53 AM

पटना. दो हजार का नोट खपाने को लेकर दूसरे दिन रविवार को पटना और आसपास के इलाके में ज्वेलर्स की दुकानों में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गयी. मौके को देखते हुए ज्वेलर्स दुकानदारों ने भी अचानक कीमत बढ़ा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर से अधिक ग्रामीण इलाके में दो हजार रुपये से गहने खरीदने वालों की संख्या अधिक बतायी जा रही है. कई ज्वेलर्स तो पेमेंट करने में कौन सा नोट देंगे, उसके बाद ही सोने का भाव बता रहे हैं. ज्वेसर्ल 10 ग्राम की कीमत 58 से 60 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं, जबकि पटना में रविवार को सोने (22 कैरेट) का भाव 56,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. वहीं पाटलिपुत्र सर्राफा संघ का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं. सामान्य दिनों की तरह कारोबार हो रहा है.

दो से चार हजार रुपये अधिक की वसूली 

ज्वेलर्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रविवार को यहां 10 ग्राम सोना खरीदने पर दो से चार हजार रुपये अधिक वसूले गये. यानी प्रति 10 ग्राम सोना (22 कैरेट) 58 हजार से 60 हजार रुपये में बिका. जबकि मार्केट में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. लगन को होने के कारण ज्वेलरी बाजार में रौनक है. ऐसे में जिन लोगों के पास दो हजार रुपये के नोट हैं, वे घबराहट में सोने के गहने खरीद रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

इनकम टैक्स के झंझट से बचने के लिए सोने का रुख कर रहे

वित्त विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों के पास अधिक संख्या में दो हजार के नोट हैं वे अगर बैंक में इसे जमा करने जायेंगे तो उन्हें इस पर अपनी वार्षिक इनकम के आधार पर इनकम टैक्स देना होगा. इसके अलावा अधिक कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है. ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे रहे हैं. इसके अलावा सोने को रखना भी आसान है.

Also Read: Cash Limit: घर में कैश रखने की क्या है लिमिट? जानिए सरकार के नियम
सोने के दाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार के अनुसार वर्ष 2016 में भी नोटबंदी के वक्त सोने में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी. इस समय सोना 30 से 45 हजार रुपये तक पहुंच गया था. दो हजार रुपये नोट की वजह से सोने के दाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रिजर्व बैंक दो हजार रुपये का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version