नालंदा. नये डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के बावजूद अपराधियों के बीच कोई डर या दहशत अब तक देखने को नहीं मिल रही है. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को भी सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया और पुलिस देखती रह गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक आभूषण दुकान में लूट की वारदात हुई है. गुरुवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने दुकान में डाका डाला और भारी मात्रा में सोना और चांदी लूट कर आराम से चले गये. दुकानदार की मानें तो लुटेरों ने करीब 30 किलो चांदी और एक किलो सोना लूटा है.
यह घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के एक ज्वैलरी शॉप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में लुटेरे दुकान पर आये. दुकान में घुसते ही वो लूटपाट करने लगे. इस दौरान जब दुकान का गार्ड उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पहले गार्ड की जमकर पिटाई की, बाद में उसे बंधक बना लिया. गार्ड के बंधक बनाने के बाद दुकान में जो भी लोग थे, उन्हें भी लुटेरों ने खामोश रहने पर बाध्य कर दिया. करीब 15 मिनट तक दुकान में लूटपाट की गयी.
इस दौरान 30 किलो चांदी और एक किलो सोना लुटेरे अपने साथ ले गये. लुटेरों ने जाते वक्त दुकान में रखे 50 हजार नकदी भी लूट कर चलते बने. लुटेरों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल दुकान के गार्ड को इलाज के लिए विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. लुटेरों के जल्द पकड़े जाने की बात पुलिस कह रही है.