20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: देवघर से लौट रहे कांवरियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 46 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

बिहार के झाझा-जमुई मुख्य सड़क एनएच-333 के एकडारा मोड़ पर कांवरियों से भरी एक बस पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में करीब 46 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

बिहार के झाझा-जमुई मुख्य सड़क एनएच-333 (Jhajha-Jamui Main Road NH-333) के एकडारा मोड़ पर मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. बताया जा रहा है कि कांवरियों से भरी एक बस पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में करीब 46 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हुई है. हालांकि, हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया.

तारापीठ में पूजा-अर्चना कर राजगीर जा रहे थे कांवरिया

बस में सवार एक कांवरिया ने बताया कि छपरा जिला के दो गांव सोहन बाजार एवं कड़ी बाजार के रहने वाले हैं. सभी देवघर में बाबा को जल चढ़ाकर बासुकीनाथ गए. इसके बाद वहां से मां तारापीठ के दर्शन करने पहुंचे. तारापीठ में पूजा अर्चना करने के बाद सभी यात्री राजगीर जा रहे थे. इसके लिए वो सुबह तीन बजे देवघर से चले थे. इसकी दौरान एनएच- 333 के एकडरा मोड़ के पास अचानक चालक को झपकी आ गयी. इससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. घायलों में कांवड़िया रामचंद्र तुरी, भगवान सिंह, कृष्णा सिंह, मंजू देवी, सीता देवी, केशरी देवी आदि शामिल है.

Also Read: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन जबरदस्त हंगामे की उम्मीद, ‍कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी BJP
चार यात्रियों को सिर में लगी गंभीर चोट

बस के पेड़ से टकराने से काफी तेज आवाज हुई. इसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए. बस में चीख पुकार मची थी. उन्होंने एक-एक करके यात्रियों को बस से उतारा. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सादाब ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को हल्की चोट आयी है. मगर सोहन बाजार के भगवान सिंह, कृष्णा सिंह, मंजू देवी, कृष्णा देवी, अभिजीत को सिर में गहरी चोट लगी है. इसे देखते हुए उन्हें जमुई रेफर किया गया है. बाकि को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें