बिहार: जदयू विधायक दामोदर रावत की मां आग सेंकने के दौरान झुलसीं, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत की मां की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गयी. विधायक की मां आग सेंकने के दौरान बुरी तरह झुलस गयीं थी और उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया था जहां उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 12:43 PM

Bihar News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं झाझा विधानसभा से जदयू के विधायक दामोदर रावत की मां मैना देवी आग सेंकने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूर्व मंत्री के गृह प्रखंड सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है.

आग सेंकने के दौरान झुलसीं, पटना में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अत्यधिक ठंड होने के कारण पूर्व मंत्री दामोदर रावत की मां मैना देवी बोरसी से आग सेंक रही थी. इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गईं और झुलस गईं. गंभीर अवस्था में घायल मैना देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था. पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात जदयू विधायक की मां ने दम तोड़ दिया.

साड़ी में लग गई आग, बुरी तरह झुलसीं

बताते चलें कि शुक्रवार सुबह ठंड से बचाव के दौरान करीब 100 वर्षीय मैना देवी लकड़ी जलाकर आग सेक रही थीं, तभी उस से निकली चिंगारी उनकी साड़ी में लग गई. शोर मचाने के बाद घर के अन्य सदस्य पहुंचे और पूर्व मंत्री की मां के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और इलाज के लिए फौरन उन्हें सदर अस्पताल लाया. लेकिन वह तब तक गंभीर रूप से झुलस गई थीं, जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गई.

Also Read: Bihar: खस्सी खरीदकर लौट रहे पशु व्यवसाई की जमुई में हत्या, जंगल से दो अन्य साथी लापता, खोज में जुटी पुलिस

जिले भर में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही जदयू के कई कार्यकर्ता एवं नेता पूर्व मंत्री के घर पर पहुंचने लगे. शनिवार सुबह से ही समर्थकों की भीड़ भी पूर्व मंत्री के आवास पर इकट्ठा होती रही. बताते चलें कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. उनकी मां के निधन के बाद झाझा विधानसभा सहित जमुई जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि जमुई में ठंड काफी तेज हो गयी है और कोल्ड वेब का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version