14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में पूर्वा एक्सप्रेस से 2 पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, जान छुड़ाने के लिए पुलिस को दिखाया फर्जी कागजात

पूर्वा एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक युवक को झाझा रेल पुलिस ने दो पिस्टल, कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोहतास जिला अंतर्गत काराकट गोरारी थाना क्षेत्र के गोरखपरासी गांव का रहने वाला है.

झाझा (जमुई): हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक युवक को झाझा रेल पुलिस ने दो पिस्टल, कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोहतास जिला अंतर्गत काराकट गोरारी थाना क्षेत्र के गोरखपरासी गांव निवासी मनीष पाठक है.

पुलिस ने उसके पास से एक सिक्स राउंड पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस के अलावा एक खाली खोखा बरामद किया है. इसके अलावा आर्म्स का फर्जी कागजात, वोटर आई कार्ड, एक मोबाइल भी बरामद किया है.

किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने दी जानकारी

किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि रेल पुलिस के द्वारा लगातार शराब सहित अन्य गतिविधियों के रोकथाम को लेकर जांच अभियान चलाते रहती है. इसी दौरान शुक्रवार को भी पूर्वा एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर खड़ी होते ही पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी. पुलिस को देखते ही ट्रेन में सवार एक युवक ट्रेन से कूद कर भागने लगा. तभी पीछा करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ-साथ पुलिस जवानों ने झाझा स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र से उसे पकड़ लिया.

पिस्टल, कट्टा, गोली व मैगजीन बरामद

तलाशी के दौरान युवक के पास से पिस्टल, कट्टा, गोली व मैगजीन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इसने बताया कि मैं किसी सिक्योरिटी गार्ड में काम करने के लिए देवघर गया हुआ था. लेकिन फर्जी कागजात को देखकर उन लोगों ने मुझे काम पर नहीं रखा और मैं वापस अपने घर लौट रहा था.

आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा

डीएसपी ने बताया कि फिलहाल इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसके पास से जो मोबाइल मिला है वह बंद है. मोबाइल खुलने के बाद भी काफी कुछ जानकारी मिल सकती है. छापेमारी दल में रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ पुलिस जवान राहुल मेहता, अमृतराज, समलेश पंडित थे. इन कर्मियों को पुरस्कृत करने को लेकर उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा ताकि इनका उत्साहवर्धन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें