Jharkhand Crime News: बिहार से आकर कोडरमा में हथियार लहराना दो युवकों को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

बिहार के दो युवकों को दोस्त के बर्थडे पार्टी में हथियार का प्रदर्शन करना भारी पड़ा. सिक्सर के सहारे केक काटने की सूचना एसपी को मिली. तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिवाल्वर और गोली सहित दोनों युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नवादा जिला के रहनेवाले हैं.

By Samir Ranjan | December 30, 2022 6:48 PM

Jharkhand Crime News: दोस्त की बर्थडे पार्टी में हथियार का प्रदर्शन करना बिहार के दो युवकों को भारी पड़ा. युवक बर्थडे पार्टी में सिक्सर रिवाल्वर से केक काट रहे थे. इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली, तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बर्थडे पार्टी में शामिल अन्य युवकों की पहचान की जा रही है.

रिवाल्वर और गोली सहित दो युवक गिरफ्तार

पूरे मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार को एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के रामनगर में एक युवक के बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध हथियार का प्रदर्शन करने की सूचना गुरुवार की रात एसपी को मिली. सूचना पर एसआई लव कुमार और राजेश्वर पासवान ने सशस्त्र बल के साथ रामनगर के एक कच्चे मकान के कमरे में छापेमारी की. इस दौरान एक छह राउंड रिवाल्वर और 0.38 की दो जिंदा गोली बरामद किया गया.

बिहार के नवादा के दो युवक गिरफ्तार

इस मामेल में पुलिस ने मौके से बिहार के नवादा जिला अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रसलपुरा निवासी अंकित राज 20 वर्ष पिता नरेंद्र कुमार यादव और अजीत कुमार 19 वर्ष पिता सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: गोमो में मालगाड़ी के दरवाजे से टकरा कर सिग्नल और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित

दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बर्थडे पार्टी में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि बर्थडे पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि, बर्थडे पार्टी किस युवक का था. यह एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में नहीं बताया. मौके पर तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version