भागलपुर: शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन जब मंडप किसी थाने में सजे तो हैरत होगी. खास बात यह कि पुलिसकर्मी ही घराती और बाराती दोनों थे. शादी में जयमाला के दौरान महिला सिपाहियों ने ही दुल्हन के बहन की भूमिका निभाई. धूमधाम से कराई गई शादी में पुलिसवालों ने कन्यादान किया. दरअसल, मामला भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार को पुलिस लाइन के पास स्थित शिव मंदिर में दो प्रेमी जोड़े विवाह रचा ली.
जानकारी के अनुसार युवती आशा कुमारी झारखंड के गोड्डा की रहने वाली है. बांका जिले के रजौन के रहने वाले रविंद्र कुमार से 2018 में उसकी आंखे दो चार हो गई थी. युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए आतूर थी. लेकिन युवक शादी करने से लगातार इनकार कर रहा था. इसको लेकर प्रेमिका आशा परेशान थी. इसी बीच आशा झारखंड से भागलपुर पहुंची और अपने प्रेमी रविंद्र को जिद कर मिलने के लिए बुलाया. लेकिन प्रेमी रविंद्र यहां भी शादी से टालमटोल कर रहा था. तब जाकर आशा ने इशाकचक थाने को मामले की सूचना दी.
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया. शनिवार की देर रात को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पुलिस लाइन में स्थित शिव मंदिर में विवाह करा दी. हालांकि शुरू में लड़की और लड़के के परिजन शादी के खिलाफ थे. लेकिन पुलिस ने जब समझाइश दी तो. परिजन ने भी शादी को अपनी मंजूरी दे दी. शादी संपन्न होने के बाद परिजन वर वधु को आशीर्वाद देकर थाने से अपने घर ले गए.