Jharkhand News: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा नगरी,बोले- बिहार व झारखंड की जनता को बाबा का है सहारा

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोमवार को देवघर पहुंचे. यहां बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड की जनता को बाबा का सहारा है. राज्यपाल के आगमन पर पूरा प्रशासनिक महकमा मुस्तैद दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 7:15 PM

Jharkhand News (देवघर) : बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोमवार को देवघर पहुंचे. पूजा के बाद राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि बाबा सब जानते हैं. बिहार और झारखंड की जनता को बाबा का ही सहारा है. इसलिए कभी भी यहां की जनता को कोई कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा.

Jharkhand news: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा नगरी,बोले- बिहार व झारखंड की जनता को बाबा का है सहारा 2

सोमवार को बिहार के राज्यपाल श्री चौहान का देवघर आगमन हुआ. इस दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी धनंजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद देवघर हवाई अड्डा पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद बिहार के राज्यपाल बाबा मंदिर की ओर प्रस्थान कर गये. एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुंचे.

यहां पहुंचने पर राज्यपाल श्री चौहान को कड़े सुरक्षा घेरे के बीच मंदिर के प्रशासनिक भवन में ले जाया गया. यहां आने पर मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने राज्यपाल को विधिपूर्वक संकल्प एवं पंचदेवता पूजा के बाद रुद्रीपाठ संपन्न कराया. उसके बाद महामहिम को बाबा मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया.

Also Read: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में E-Pass के लिए वेबसाइट बंद रहने से नयी बुकिंग नहीं,दूसरे दिन 800 श्रद्धालुओं ने की पूजा

गर्भगृह में बाबा बैद्यनाथ पर राज्यपाल ने अपने हाथों से पूजा सामग्री को अर्पित कर मंगल कामना की. पूजा करने के बाद बहार निकलते हुए राज्यपाल ने अपने पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित हनुमान पंडा के वंशज सुबोध राज जजवाड़े से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंचे और वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये.

बता दें कि राज्यपाल श्री चौहान के आगमन को लेकर देवघर एयरपोर्ट सहित बाबा मंदिर के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी धनंजय कुमार सिंह के अलावा SDO दिनेश कुमार यादव, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त समेत अन्य मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version