सीवान. झारखंड राज्य के धनबाद पुलिस ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के सरावें गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये युवक का नाम अजीत कुमार गुप्ता है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव निवासी दीना शाह का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद के किसी व्यक्ति के खाते से अपराधियों ने साइबर क्राइम कर करीब एक लाख गायब कर लिया है.
झारखंड पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो पता चला कि अपराधियों ने खाते से निकालने के बाद अजीत कुमार गुप्ता के खाते में डाला है.
बैंक डिटेल से पता चलता है कि उक्त राशि एटीएम के माध्यम से सीवान में ही निकाली गयी है. पुलिस ने इसी आधार पर अजीत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस ने अजीत कुमार गुप्ता से किसी साहिल नाम के व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की.
झारखंड पुलिस का कहना है कि खाते से रुपये निकालने के बाद साहिल नाम के व्यक्ति ने अपने खाते में डालने के बाद उसे अजीत कुमार गुप्ता के खाते में ट्रांसफर किया है.
इधर अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बहुत पहले गुम हो चुका है. वह अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करा चुका है.
उसने बताया कि उसके दो भाई विदेश में काम करते हैं तथा उसके खाते में रुपये भेजते थे. वह अपने भाइयों द्वारा भेजे गये रुपये समझकर घर खर्च के लिए निकालता था.
उसने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि उसे जानकारी नहीं है कि धनबाद से किसी व्यक्ति ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किया है.
Posted by Ashish Jha