पीएम केयर्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर 52 लाख की ठगी करने वाले 2 लोगों को झारखंड पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
पीएम केयर्स के नाम पर लोगों को 52 लाख रुपये का चूना लगाने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. झारखंड पुलिस ने बिहार से जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम रोशन कुमार, रोहित राज हैं. इनके पास से दो लैपटॉप के अलावा 8 एटीएम, चेक बुक, बैंक के पासबुक और पांच मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
रांची : पीएम केयर्स के नाम पर लोगों को 52 लाख रुपये का चूना लगाने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. झारखंड पुलिस ने बिहार से जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम रोशन कुमार, रोहित राज हैं. इनके पास से दो लैपटॉप के अलावा 8 एटीएम, चेक बुक, बैंक के पासबुक और पांच मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पीएम केयर्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से रुपये की उगाही कर रहे हैं. इसके बाद एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान इसके तार बिहार से जुड़े मिले. हजारीबाग की पुलिस ने बिहार से दो लोगों को धर दबोचा.
हजारीबाग जिला पुलिस की साइबर सेल की टीम ने यह कार्रवाई की है. साइबर सेल की टीम दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. इनके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ और सुराग हाथ लग सकते हैं, जिससे बड़ी मछलियों के बारे में पता चल सकता है.
Also Read: सीएनटी-एसपीटी एक्ट को खत्म करने के लिए हेमंत सरकार ला रही झारखंड लैंड म्यूटेशन एक्ट 2020!
उधर, हजारीबाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को मंडई कला बहराटांड़ स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है. ये लोग किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने जिस जगह छापामारी की, वहां से कई आपत्तिजनक सामान और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं.
अपराधियों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने कहा है कि जो आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं, उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. मंडई के रहने वाले मोहम्मद आदिल को पुलिस ट्रक चोरी के आरोप में तलाश रही थी. बबन साहू और समीर अहमद भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सभी हजारीबाग के रहने वाले हैं.
Also Read: VIDEO: तीसरी पास कल्लू प्लंबर ने नतिनी के लिए बना डाली बैटरी कार, फीचर्स आपको कर देंगे हैरान
इनके पास से 100 ग्राम गांजा, सात अलग-अलग कंपनी के मोबाइल और सेंधमारी में उपयोग किये जाने वाले औजार बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि ये शहर के विभिन्न इलाकों में छुरा दिखाकर मोबाइल और पैसे लूटने का काम करते रहे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha