17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: झारखंड में मिला भाजपा को मुंहतोड़ जवाब, पढ़िए विश्वास मत मिलने पर आरजेडी ने क्या कहा

jharkhand politics आरजेडी ने विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर झारखंड की गठबंधन सरकार को बधाई दी है.विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विरोध में मात्र 29 हीं वोट डाले गए

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार का विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने पर बिहार में खुशी मनायी जा रही है. आरजेडी ने विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर झारखंड की गठबंधन सरकार को बधाई दी है. पार्टी के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने झारखंड की गठबंधन सरकार के विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करनेवालों को भरपूर जवाब मिल गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची वह नाकाम हो चुकी है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर बढ़ेगी सर्दी, बारिश-वज्रपात को मौसम विभाग ने किया अलर्ट
ईडी की मदद से भी नहीं मिली सफलता

झारखंड में सरकार बनाने के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसी की मदद के बाद भी भाजपा अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि देश मे जबसे भाजपा की सरकार आई है वह जहां भी इनकी सरकार नहीं है उन प्रदेशों में जांच एजेंसियों की मदद के साथ हीं जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त कर उस सरकार को अस्थिर करने की साजिश करती रही है. इसके अनेक उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन झारखंड में इनकी दाल नहीं गली.

केंद्र की साजिश नाकाम

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करनेवालों को भरपूर जवाब मिल गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची वह नाकाम हो चुकी है. नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली और केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेकर अस्थिरता फैलाने वाली भाजपा की सरकार को हर जगह से अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. यह जब-जब साजिश करेंगे उनकी साजिश इसी प्रकार विफल की जाएगी.

सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े

बताते चलें कि झारखंड में जेएमएम को विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विरोध में मात्र 29 हीं वोट डाले गए. चंपई सरकार के गठन के साथ हीं भाजपा द्वारा तरह-तरह के अफवाहें फैलाई गईं जो निराधार साबित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें