15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में RBTS कॉलेज के प्रोफेसर को झारखंड के शातिर ने लगाया लाखों का चूना, इस तरह मंसूबे को दिया अंजाम

आरबीटीएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मकसूद अहमद खां ने झारखंड के देवघर निवासी व्यक्ति पर 90 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. पीड़ित प्रो. ने मिठनपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मुजफ्फरपुर: आरबीटीएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मकसूद अहमद खां ने 90 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें झारखंड के देवघर जिला के तीनघरा जर्का का रहने वाले अपने एक परिचित मो. रजी अहमद को आरोपी बनाया है.

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. प्राथमिकी में प्रोफेसर मकसूद अहमद खां ने बताया है कि वह मूल रूप से भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना के मोहिब अलीचक के रहने वाले हैं. वर्तमान में न्यू कॉलोनी मिठनपुरा में रहते हैं. वह राजकीय आरबीटीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है.

पारिवारिक दोस्ताना संबंध बनाकर लगाया चपत

आरोपी मो. रजी अहमद जो मूल रूप से झारखंड के देवघर के रहने वाला है. वह भागलपुर स्थित उनके मकान में किराएदार के रूप में रह चुके हैं. इस वजह से उनसे पारिवारिक दोस्ताना संबंध हो गया. आरोपी उनका विश्वास जीत लिया. इसके बाद आरोपी ने व्यापार में निवेश करने के लिए उनसे रुपये का डिमांड किया. जो रुपये आप देंगे वह आपको दिसंबर 2022 में वापस कर देंगे. व्यापार में जो लाभ होगा उसका आधा आपके खाते में दूंगा.

अलग- अलग माध्यम से 90 लाख रुपये की ठगी की

आरोपी के कहे अनुसार छह फरवरी 2021 छह जनवरी 2022 के बीच में अलग- अलग माध्यम से 90 लाख रुपये दिये. इसके एवज में रजी अहमद ने झारखंड के देवघर एसबीआइ का दो चेक दिया था. लेकिन तय समय पर रुपये नहीं दिया और अपने दोनों चेक को भी बंद करवा दिया. रजी अहमद बराबर उसको चेक लौटाने को लेकर धमकी दे रहा है. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें