मुजफ्फरपुर: आरबीटीएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मकसूद अहमद खां ने 90 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें झारखंड के देवघर जिला के तीनघरा जर्का का रहने वाले अपने एक परिचित मो. रजी अहमद को आरोपी बनाया है.
पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. प्राथमिकी में प्रोफेसर मकसूद अहमद खां ने बताया है कि वह मूल रूप से भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना के मोहिब अलीचक के रहने वाले हैं. वर्तमान में न्यू कॉलोनी मिठनपुरा में रहते हैं. वह राजकीय आरबीटीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है.
आरोपी मो. रजी अहमद जो मूल रूप से झारखंड के देवघर के रहने वाला है. वह भागलपुर स्थित उनके मकान में किराएदार के रूप में रह चुके हैं. इस वजह से उनसे पारिवारिक दोस्ताना संबंध हो गया. आरोपी उनका विश्वास जीत लिया. इसके बाद आरोपी ने व्यापार में निवेश करने के लिए उनसे रुपये का डिमांड किया. जो रुपये आप देंगे वह आपको दिसंबर 2022 में वापस कर देंगे. व्यापार में जो लाभ होगा उसका आधा आपके खाते में दूंगा.
आरोपी के कहे अनुसार छह फरवरी 2021 छह जनवरी 2022 के बीच में अलग- अलग माध्यम से 90 लाख रुपये दिये. इसके एवज में रजी अहमद ने झारखंड के देवघर एसबीआइ का दो चेक दिया था. लेकिन तय समय पर रुपये नहीं दिया और अपने दोनों चेक को भी बंद करवा दिया. रजी अहमद बराबर उसको चेक लौटाने को लेकर धमकी दे रहा है. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk