बिहार के 28 जिलों में इसी महीने शुरू होगा Jio का ट्रू 5G नेटवर्क, उपभोक्ताओं को मिलेगा ये वेलकम ऑफर
बिहार के 28 जिलों में रिलायंस जियो के ट्रू 5 जी नेवटर्क सर्विस की शुरुआत इस महीने के अंत तक होने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए ट्रायल पूरा कर लिया है. लोग जल्द ही अब तेज इंटरनेट का लाभ ले पाएंगे.
रिलायंस जियो ने अब तक देश के कई शहरों में अपना ट्रू 5 जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. कंपनी अब इस माह के अंत तक बिहार के 28 जिलों में रिलायंस जियो के ट्रू 5 जी नेवटर्क सर्विस की शुरुआत होने जा रही है. इसकी तकनीकी तैयारी के साथ ही इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है. इन शहरों में से कई ऐसे शहर हैं जहां 5 जी नेटवर्क की सेवा देने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. इसके शुरू हो जाने से लोग हाइ स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे.
इन जिलों में अभी मिल रही ट्रू 5जी की सर्विस
रिलायंस जियो से मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंतिम तक 28 जिलों में ट्रू 5जी नेवटर्क सर्विस एक्टिव हो जायेंगे. इस वक्त पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, बिहार शरीफ, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार और आरा में जियो ट्रू 5जी सर्विस सफल रूप से संचालित हो रहा है.
साल के अंत तक भारत के हर शहर में जियो ट्रू 5जी
कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि इस साल के अंत तक भारत के हर शहर में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं लांच कर देगा. इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जायेगा और जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस प्लस स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
Also Read: नीतीश कुमार ने तीन ‘इक्कों’ को सौंपी थी कमान, जिससे बिहार में दिखी प्रशासन की हनक…
खुलेंगे विकास के नए अवसर
कंपनी द्वारा हाइ-स्पीड, लो -लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमइ इ-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आइटी के क्षेत्रों में विकास के नये अवसर खुलेंगे.