Jio True 5G सेवा गया समेत बिहार के इन तीन शहरों में शुरू, ‘Welcome Offer’ मिला तो आपकी चांदी ही चांदी…
Jio True 5G सेवा अब बिहार के तीन शहरों में शुरू हो गयी है. अब अगर आपको इन जिलों में वेलकम ऑफर मिला है तो आप आराम से मुफ्त में ही हाईस्पीड 5G इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे. लेकिन इसके लिए जान लिजिए ये जरुरी जानकारी..
Jio 5G In Bihar: बिहार के लोग अब 5G की सेवा लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश के तीन शहर अब जियो ट्रू5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो चुके हैं. कुल 225 शहरों को अबतक जीयो अपने इस नेटवर्क से कनेक्ट कर चुका है. जिसमें बिहार के भी शहरों को तेजी से जोड़ा जा रहा है. हाल में ही गया (Jio 5G in Gaya) को भी कनेक्ट कर लिया गया. जिसके बाद अब गया के जियो यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जायेगा.
गया समेत 3 जिलों में Jio 5G
रिलांयस जियो तेजी से अपने ट्रू 5जी का रोलआउट कर रहा है. मंगलवार को गया सहित 34 नये शहर जियो ट्रू5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गये. जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले कुल शहरों की संख्या अब बढ़कर 225 हो गयी है. इससे पहले 14 जनवरी को जियो ने ट्रू 5जी नेटवर्क सर्विस पटना के शहरी क्षेत्रों पटना साहिब से लेकर दानापुर तक और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में शुरू किया था.
अनलिमिटेड 5G डाटा फ्री में!
रिलायंस जियो गया में 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो यूजर्स को अभी अनलिमिटेड 5G डाटा फ्री में दिया जा रहा है. जियो की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का लाभ जानिए किन यूजर्स को मिल रहा है और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं.
Also Read: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बिहार ने चौंकाया, विकास में तीसरे पायदान पर, लेकिन बढ़ी महंगाई, जानिए वजह
वेलकम ऑफर के बारे में जानिए..
जियो 5G का आनंद आप मुफ्त में भी ले सकेंगे. लेकिन अभी ये सबको नहीं मिलेगा. दरअसल, अभी जीयो कुछ चुनिंदा यूजर को ही वेलकम ऑफर दे रहा है. अगर आपको इसका मैसेज मिलता है तो आप अपने 4G सीम से ही 5G के हाईस्पीड इंटरनेट का आनंद तय समय अवधि तक ले सकेंगे. इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करना होता है और 5G नेटवर्क सेलेक्ट करना होता है. 239 और उससे अधिक का प्लान यूज कर रहे यूजर ही इसके लिए पात्र होंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan