बिहार में यास तूफान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के बीच मुलाकात के बाद राजनीतिक कयासबाजी शुरू हो गई है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने मांझी और सहनी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि बिहार में खेला होने वाला है.
दरअसल, शनिवार को एनडीए के दो वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी के बीच पटना में मुलाकात की खबर सामने आई, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरु हो गया है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातर ट्वीट कर मजे ले रहे हैं. इधर, मुलाकात के बाद मांझी ने भी ट्वीट किया.
जीतन राम मांझी ने लिखा, ‘आज पटना स्थित अपने आवास पर पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी से विमर्श हुआ.’ मांझी के इस ट्वीट पर लोग मजे ले रहे हैं.’
ट्विटर यूजर अजीत झा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि पिछले पाँच साल में तो पंचायत प्रतिनिधि कुछ किया नहीं. अब छह महीने में क्या कर लेगा. बस अपना विकास किया और करोड़पति बन गया. वहीं एक अन्य यूजर राकेश भारती ने लिखा, ‘लगता है कुछ बड़ा खेल होने वाला है.’
एक और यूजर राहुल कुमार ने लिखा, ‘माझी जी आप का अंतर आत्मा लग रहा है अब जागेगा क्योंकि नीतीश जी आपकी बात नहीं मान रहे हैैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है सरकार गिरा दीजिये. बिहार बचा लीजिए.’
बिहार में ये है गणित- बिहार के 243 सीटों में से एनडीए के पास 126 विधायक हैं. हम और जाप पार्टी के पास 4-4 विधायक हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए. वर्तमान में एनडीए की सरकार हम-वीआईपी के सहारे टिकी हुई है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra